AMIT LEKH

Post: प्राण प्रतिष्ठा के साथ निकला शोभायात्रा

प्राण प्रतिष्ठा के साथ निकला शोभायात्रा

प्राण प्रतिष्ठा के साथ निकला शोभायात्रा

न्यूज डेस्क मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय
मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायत में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाला गया पकड़ीदयाल प्रखंड के सभी चौक चौराहा भगवा रंग में रंग गया वही चोरमा पंचायत आशापुरडीह में हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा राजेपुर नवादा पंचायत स्थित पंडितपुर में शिव मंदिर का निर्माण में राम लक्ष्मण सीता और शिव शंकर जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा चैता पंचायत के खैरवा में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसको लेकर अलग-अलग नदियों में हजारों की संख्या में कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकला वही पूरा पकड़ीदयाल प्रखंड भक्ति में हो गया जय श्री राम जय हनुमान जय शिव शंकर के नारे से गुज उठा वही चकनाहा नदी के तट पर कछुआ नदी के तट पर बुढीगंढक नदी के तट पर अलग-अलग मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जलबोझी का कार्यक्रम हुआ चोरमा निवासी ललन भगत ने बताया कि 22 जनवरी को चोरमा शिव मंदिर के प्रांगण में और तालाब के तट पर संध्या मे 11सौ दीप प्रज्वलित किया जाएगा जिसमें सभी ग्राम वासी उपस्थित रहेंगे वही मौके पर उपस्थित विजय दास रवीन्द्र पंडित मुखिया प्रतिनिधि शम्भु गिरी शिवशंकर गिरी सुहावन गिरी चन्दन शिव शंकर साह मनदीप कुमार पप्पू पंडित खैरवा निवासी लक्ष्मण सिंह व्यास कामेश्वर गिरी के साथ सैकड़ो की संख्या में भक्तगण रहे उपस्थित थे

Recent Post