अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चला मंदिर व सड़क सफाई अभियान
न्यूज डेस्क,मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। अयोध्या में श्रीरामलला मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में चारों तरफ उत्सव का माहौल कायम हो गया है। हर तरफ इसी मुद्दे पर चर्चा करते लोग नजर आ रहे हैं। हर जगहों के मठ व मंदिरों से लेकर आस-पास के गांव कस्बों में साफ सफाई व इस दिन वृहत रूप में दीप जलाकर कर दीपावली मनाने की तैयारीयां चल रही है। वहीं मठ व मंदिरों में अखण्ड रामधुन अष्टयाम, भजन संकिर्तन के अलावा एलसीडी पर अयोध्या में संचालित होने वाले कार्यक्रमों की लाइव प्रसारण देखने सुनने की व्यवस्था की जा रही है। इसे लेकर जीवधारा राम-जानकी मंदिर परिसर व पीपराकोठी स्थित शिव मंदिर परिसर, वीरछपरा, हरपुर मठ, झखरा,पंडीतपुर, मठबनवारी, वाटगंज व दक्षिणी ढेकहां आदि जगहों पर स्थित मंदिरों पर भी आयोजन हो रहा है। इस प्रकार पुरा क्षेत्र राममय हो चला है। पड़ोसी देश नेपाल व विभिन्न अन्य जगहों से चलकर आने वाले धर्मपरायण रामभक्त यात्रियों की स्वागत अगुआई में सड़को की भी साफ सफाई का कार्य भी हो रहा है। इस दौरान पीपराकोठी शिव मंदिर में रविवार को शोभायात्रा तथा सोमवार को दिन में जागरण का कार्यक्रम रखा गया है।