AMIT LEKH

Post: जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया

जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नशा मुक्ति, संक्रमित बीमारियों एवं साफ-सफाई के प्रति जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

मिथिलेश कुमार झा
-अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एएनएम ट्रेनिंग स्कूल सह छात्रावास वीरपुर के कुल 90 छात्राएं के द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के खास मौके पर नशा मुक्ति, संक्रमित बीमारियों एवं साफ-सफाई के प्रति जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

वही, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब, गुटखा, पान, सिगरेट से होने वाले नशा एवं दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करते हुए खाने से पहले और खाने के बाद सही से हाथ को साफ करने एवं अपने घर व आसपास क्षेत्रों में साफ सुथरा रखने के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही संक्रमित बीमारी जैसे हैजा, निमोनिया, हेपेटाइटिस बी, मलेरिया, डायरिया आदि खतरनाक बीमारियों से बचने औए गर्भवती महिलाओं को स्वच्छ रखना एवं खाने पीने पर विशेष ध्यान देने व बच्चों को कुपोषण से बचाने को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया।

इस मौके पर एएनएम स्कूल के प्रभारी प्राचार्य राहुल रंजन, इंचार्ज जेपी मंडल, एलएन अस्पताल के डॉक्टर शैलेंद्र कुमार दीपक, एएनएम स्कूल छात्रावास की वार्डन कल्याणी देवी, छात्राएं प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी, तनु कुमारी, सोनाली कुमारी, मुस्कान कुमारी, सानू प्रिया, सपना कुमारी, प्रीति कुमारी, कोमल कुमारी, श्रुति कुमारी, सोनाली कुमारी, सोनी कुमारी आदि छात्राएं मौजूद थीं।

Recent Post