AMIT LEKH

Post: मर्यादा पुरूषोत्तम राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सुगौली में भव्य शोभायात्रा

मर्यादा पुरूषोत्तम राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सुगौली में भव्य शोभायात्रा

भटहां पंचायत में निकला शोभा यात्रा

न्यूज डेस्क ,मोतिहारी

इमरोज आलम

सुगौली(संवाददाता)। अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर सुगौली में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान आकर्षक झांकी आकर्षण का केन्द्र विन्दु बना था। शोभायात्रा पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान जय श्री राम का नारा गुंजता रहा। जिससे माहौल भक्तिमय बन उठा। शोभायात्रा में विश्व हिन्दू परिसर के सदस्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। इस अवसर पर श्याम परिवार द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया था। वहीं सुगौली के विभिन्न जगहों पर भी शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसके साथ हीं कई मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।पूरा क्षेत्र भक्ति मय बना रहा। जबकि राम मंदिर निमित प्राण प्रतिष्ठा समारोह का टेलिकास्ट स्थानीय भाजपा नेता रामगोपाल खंडेलवाल के आवास पर क्षेत्रीय सांसद डा.संजय जायसवाल के मौजूदगी में की गई। जहां पर प्रशासन का कड़ा पहरा रहा और पूरा क्षेत्र में जगह जगह प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहा। जगह- जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ताकि किसी किस्म की कोई अनहोनी न घटित हो जाए। वहीं बडी संख्या मे स्थानीय ग्रामीण तथा भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। जिसका शुभारम्भ क्षेत्रिय सांसद डाक्टर संजय जायसवाल ने किया। जिस आलोकित क्षण को देख लोग काफी उत्साहित दिखे। वहीं इसको लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

भटहां पंचायत में शोभा यात्रा निकाला गया। यात्रा भटहां बाजार से होते हुये लक्ष्मीपुर,कचहरी टोला होते हुये हनुमान मंदिर सरगटिया पहुंचा जहां यात्रा में सामिल श्री राम भक्तो के बीच प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा में प्रशांत पटेल, बुनदेला सिहं, डा० सुरेन्द्र यादव, नागेन्द्र सिंह,धामु सिंह,राकेश सिंह, चुन्नु पाण्डेय, पंकज सिंह अंकित सिंह साधू,सुमित कुमार,अंकित कुमार,भगवान यादव,बिरेन्द्र यादव,सहित सैकड़ो श्री राम भक्त सामिल थे।

Recent Post