AMIT LEKH

Post: एएलवाई काॅलेज में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

एएलवाई काॅलेज में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

एएलवाई काॅलेज में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

न्यूज डेस्क, सुपौल

संतोष कुमार

अमिट लेख

सुपौल (जिला ब्यूरो) : जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित एएलवाई कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। देश स्तर पर लड़कियों के सामने आ रही चुनौतियों की पहचान कर उसका समाधन करना, उन्हें शिक्षित करके स्वस्थ जीवन का अधिकार दिलाने, सशक्तिकरण करने मानवाधिकारों का हनन रोकने तथा एक सुरक्षित समाज का निर्माण करने के उद्देश्य से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सामूहिक चर्चा द्वारा इस गंभीर विषय पर प्रकाश डाला गया।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ.जयदेव प्रसाद यादव ने कहा कि बेटियां आज भी अपने हक के लिए लड़ रही है। उपेक्षा एवं अभावों का सामना कर रही, बालिकाओं के मुद्दे पर विचार करके इनकी भलाई की ओर सक्रिय कदम बढ़ाना गरीबी, संघर्ष, शोषण और भेदभाव का शिकार होती लडकियों की शिक्षा और उनके सपनो को पूरा करने के लिए प्रयास पर केंद्रित करना इसका मुख्य उद्देश्य है। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.विद्यानंद यादव के अनुसार बालिकाओं को शिक्षित करना हमारा प्रथम दायित्व और नैतिक अनिवार्यता है। शिक्षा से आत्मविश्वास एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता आती है। एनएसएस स्वयंसेवक प्रिया राज ने महत्वकांक्षी योजना बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की जानकारी दी।

मनीषा कुमारी ने घरेलू हिंसा,भेदभाव एवं यौन उत्पीड़न की चर्चा की। मौके प्रो.अशोक कुमार, प्रो.अरुण कुमार,प्रो.सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रो.कमलाकांत यादव, प्रो.कुमारी पूनम,प्रो.शंभू यादव, गगन कुमार, दिग्दर्शन,दिलीप दिवाकर,प्रभात कुमार,रंजन कुमार तथा अन्य एवं एनएसएस स्वयंसेवक प्रिया राज,सुभम कुमार,रोशन राज,मनीषा कुमारी,श्वेता जैन,सौम्या कुमारी,कोमल कुमारी,प्रियंका कुमारी,आकांक्षा कुमारी,सोनी कुमारी,खुशबू कुमारी,अनुप्रिया कुमारी,शबनम कुमारी,रुबी कुमारी,सुमन कुमारी स्मृति कुमारी,निशा भारती, गणिता कुमारी,कल्पना कुमारी आदि मौजूद थे।

Recent Post