कोई भीख नहीं मिला है
न्यूज डेस्क, पटना
तारकेश्वर प्रसाद
अमिट लेख
पटना(विशेष संवाददाता) : पूरी दुनिया में अपने डायलॉग की वजह से सबके दिलों पर राज करने वाले लालू प्रसाद यादव एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं, इस बार सुर्खियां भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के मौके उन्होंने मीडिया के सामने ऐसी बात कही की लोगों में चर्चाओं का विषय बन गया, आपको बता दें कि बुधवार को आरजेडी (RJD) की तरफ से एसके मेमोरियल हॉल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,इसमें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई नेता शामिल हुए. इस दौरान लालू यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी जितनी गालियां सुने, जितनी यातना सहे हैं उसको हम लोग आज याद कर रहे हैं. उस समय हमने नारा दिया था ‘ठाकुर तेरे अरमानों को दिल्ली तक पहुंचाएंगे’. कर्पूरी जी ने अति पिछड़ा और वंचित समाज के लोगों को जागृत किया. कर्पूरी जी ने कहा था लालू यादव को कुछ बनाएंगे और उन्होंने ही हमें नेता प्रतिपक्ष बनाया
‘इस उम्र तक उसको बयां नहीं किया जा सकता है’
लालू यादव ने कहा कि बीपी सिंह से हम मिलने गए थे वह हमको मुख्यमंत्री नहीं बनने देना चाहते थे. तरह तरह की चीजें हमने देखी है इस उम्र तक उसको बयां नहीं किया जा सकता है. कर्पूरी जी के पास गाड़ी भी नहीं थी. हरियाणा से गाड़ी देवी लाल जी ने दी थी. गाड़ी पर प्रचार के लिए उसी को हम लोग बुलाए और अस्पताल ले गए थे. गाड़ी में अपनी गोद में कर्पूरी को सुलाकर पीएमसीएच ले गए थे, लेकिन जब डॉक्टर ने देखा तो कहा कि कर्पूरी जी अब नहीं रहे.
कोई भीख नहीं मिला है- लालू प्रसाद यादव
आगे आरजेडी प्रमुख ने कहा कि भारत रत्न देने के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर जी इतना दिन से याद नहीं आ रहे थे. चुनाव आ रहा है तो वोट को जोड़ने के लिए उनका नाम ले रहा है. कोई भीख नहीं मिला है. काशीराम ने दलितों को जगाया है भले मायावती ने डुबाया है. बिहार में नीतीश कुमार के साथ सरकार है, लोग लगे रहते हैं कि कैसे ‘इंडिया’ गठबंधन को तोड़ दिया जाए, लेकिन यह सब होता रहेगा इसे घबराना नहीं है हम लोग ही जीतेंगे.