AMIT LEKH

Post: गंदगी पाकर दो दर्जन सफाईकर्मी व वार्ड जमादारों का महापौर ने रोका वेतन

गंदगी पाकर दो दर्जन सफाईकर्मी व वार्ड जमादारों का महापौर ने रोका वेतन

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

सर्किट हाउस से मोहर्रम चौक व भोलाबाबू कॉलोनी की सड़क कूड़े का ढेर मिलने पर महापौर ने की कड़ी कार्रवाई

संपूर्ण नगर निगम विशेष कर सघन शहरी क्षेत्र में लचर साफ सफाई व्यवस्था को ले सख्त हुईं महापौर

साफ सफाई व्यवस्था में आमूल सुधार को लेकर जारी किया अनेक बिंदुओं पर बदलाव का आदेश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र विशेष कर सघन शहरी क्षेत्र में बेहद लचर साफ सफाई व्यवस्था को ले कड़ा पत्र लिखते हुए, इस स्थिति के लिए जिम्मेदार सफाई कर्मी, वार्ड जमादारों, सफाई कर्मियों और नगर निगम प्रशासन के संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते के साथ निरीक्षण तिथि का वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।

फोटो : मोहन सिंह

नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह को भेजे गए उक्त पत्र में संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र और विशेष कर सघन शहरी क्षेत्र कि साफ सफाई व्यवस्था चरमराने को लेकर इसके जिम्मेदारी तय करते हुए कृत कार्रवाई से उनको भी अवगत कराना सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। अपने संबंधित पत्र में महापौर श्रीमती सिकारिया ने लिखा है कि स्वयं भी अवगत हैं कि किसी भी नगर निकाय प्राधिकार पहली जिम्मेदारी गुणवत्तापूर्ण साफ सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करना है। उसमें भी सघन शहरी क्षेत्र में साफ सफाई सुनिश्चित करने का विशेष विशेष प्रबंध करने का विभागीय निर्देश प्राप्त है। इसका उल्लेख करते हुए महापौर के द्वारा कहा गया है कि सोमवार को उनके द्वारा जिला अतिथि भवन (सर्किट हाउस) से मोहर्रम चौक, उज्जैन टोला, तीन लालटेन होकर भोला बाबू कॉलोनी तक की मुख्य और लिंक रोड की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इसके बाबत महापौर ने खेद और नाराजगी जताते हुए बताया है कि जगह जगह कूड़ा कचरा पसरा और फेंका पाया गया। इस खुलासे के साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा है कि आपके लिए यह भी स्मरणीय है कि सभी वार्डों के लिए तैनात पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मियों के अतिरिक्त सभी मुख्य सड़कों की विशेष साफ सफाई के लिए विशेष सफाई दल गठित किए गए हैं। इनकी नियमित तैनाती और निगरानी के लिए घारी प्रभारी, सफाई निरीक्षक के अतिरिक्त “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत दो दो निरीक्षी अधिकारीगण अशफाक अहमद एवं अर्पित राय की भी विशेष रूप से तैनाती है। अपने उक्त पत्र में महापौर ने बताया है कि इनके अतिरिक्त सिटी मैनेजर, उपायुक्त और आपको स्वयं भी सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था का नियमित अवलोकन/ निरीक्षण करते रहना आपेक्षित है। बावजूद इसके ऐसी स्थिति उजागर होना नगर निगम के प्रशासनिक ढांचे में भारी अकर्मण्यता का प्रमाण है। ऐसी स्थिति उजागर होने को लेकर नगर आयुक्त को मंगलवार को भेजे अपने कड़े पत्र में उन्होंने निर्देशित किया है कि इसके लिए जिम्मेदार सफाई कर्मियों, वार्ड जमादारों के अतिरिक्त ऊपर उल्लेखित सभी जिम्मेदारों के विरुद्ध जिम्मेदारी के अनुसार विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करना सुनिश्चित किया जाए।

वार्डों के सफाईकर्मी ही दिन की पाली में करेंगे वार्ड के सभी मुख्य सड़कों की साफ सफाई :

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने अपने उक्त पत्र में नगर आयुक्त श्री सिंह से यह भी कहा है कि सुनिश्चित कराएं कि अपने वार्ड क्षेत्र की सभी मुख्य, शाखा और गलियों की दिन में उत्तम साफ सफाई व्यवस्था उक्त वार्ड में नियुक्त सफाई कर्मियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाए। महापौर ने इसके साथ ही यह भी कहा है कि आवश्यकता अनुसार सघन शहरी क्षेत्र की मुख्य सड़कों की रात्रि साफ सफाई अलग से सुनिश्चित करें। महापौर ने निर्देशित किया है कि पत्र में वर्णित कर्तव्यहीनता के विरुद्ध अपनी कृत कार्रवाई से उनको भी विश्वास में लेना सुनिश्चित करेंगे।इसके बाबत श्रीमती सिकारिया ने बताया कि जांच और कार्रवाई होने तक सभी संबंधित की संबंधित के निरीक्षण तिथि का वेतन भुगतान स्थगित रखने का आदेश दिया गया है।

Leave a Reply

Recent Post