14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पटना,वैशाली व गोपालगंज जिलाधिकारी को मिलेगा पुरस्कार
न्यूज डेस्क ,पटना
दिवाकर पाण्डेय
पटना(विशेष ब्यूरो)। राजधानी में स्कूल बंद करने के अधिकार पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश को नहीं मानकर पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह लगतार सुर्खियों में है। एक बार फिर वह चर्चा में हैं क्योंकि चुनाव आयोग उन्हें सम्मानित करने जा रहा है। बता दें कि पटना समेत तीन जिलों के जिलाधिकारी को मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) पुरस्कृत करेंगे और यह कार्यक्रम पटना के अधिवेशन भवन में होगा।14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बिहार के इन तीनों जिलाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, बेस्ट इलेक्ट्रोरल प्रेक्टिसेज अवार्ड 2023 के लिए अलग-अलग कोटि में पटना, वैशाली और गोपालगंज के जिलाधिकारी सम्मानित किए जाएंगे। इनमें पटना से डॉ चंद्रशेखर सिंह, वैशाली से यशपाल मीणा और गोपालगंज से नवल किशोर चौधरी को सम्मानित किया जाएगा।बता दें कि बिहार में शीतलहर के कारण स्कूल में पढ़ाई के कार्य स्थगित रखने का आदेश देने के बाद अपर मुख्य सचिव केके पाठक की इसपर आपत्ति जताई थी। इसको लेकर सभी जिलाधिकारियों को शिक्षा विभाग से आदेश लेने को कहा गया था। लेकिन, पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इसको लेकर आपत्ति जताई थी और जिलाधिकारियों के कार्य में अनावश्यक हस्तक्षेप बताया था। इसेक बाद डीएम ने मुख्य सचिव से हस्तक्षेप का आग्रह किया है गौरतलब है कि 24 जनवरी को मुख्य सचिव को भेजे पत्र में डीएम ने कहा है कि पटना जिला में शीत दिवस की स्थिति और कम तापमान की वजह से बच्चों के जीवन पर खतरा की आशंका है। इसको देखते हुए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत सभी प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों व कोचिंग संस्थानों समेत निजी एवं सरकारी स्कूलों में आठवीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध 25 जनवरी तक विस्तारित किया गया। लेकिन, शिक्षा विभाग के आदेश से भ्रम की स्थिति है।