![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ सं. 198/6 के क्षेत्र से नशीली दवाइयों की खेप भारत से नेपाल जाने वाली है।
मिथिलेश कुमार झा
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी ने विशेष नाका ड्यूटि के दौरान नशीली दवाइयों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया ।जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ सं. 198/6 के क्षेत्र से नशीली दवाइयों की खेप भारत से नेपाल जाने वाली है। सूचना की विश्वसनीयता देखते हुए एक विशिष्ट नाका दल का गठन किया गया । स. उ. नि. जयदेव घोष के नेतृत्व में आ. विशाल सिन्हा तथा अन्य 2 का नाका दल निर्धारित क्षेत्र में मुस्तैदी से तैनात हुआ। कुछ समय उपरांत नाका दल को एक व्यक्ति भारत से नेपाल की तरफ़ बढ़ता दिखा, पूर्व प्राप्त सूचना के आधार पर नाका दल ने व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की एवं थैले की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में व्यक्ति के थैले में ट्राइमोल के 750 कैप्सूल, लुपिजेसिक के 3 इंजेक्शन तथा दैजेपाम के 3 इंजेक्शन पाये गए।प्राप्त सभी दवाएँ प्रतिबंधित एवं नशीली थी। हिरासत में लिये गये व्यक्ति की पहचान विजय दास, उम्र-22 वर्ष, ग्राम बयारबन, सुनसरी, नेपाल के रूप में की गयी। आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त दवाईयां तथा हिरासत में लिये व्यक्ति को ओ. पी. बसमतिया, बिहार पुलिस, अररिया के सुपुर्द किया गया।