AMIT LEKH

Post: नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

त्रिवेणीगंज नगर परिषद कार्यालय सभागार में बुधवार को मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव की अध्यक्षता में नप के सामान्य बोर्ड की बैठक हुई

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद कार्यालय सभागार में बुधवार को मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव की अध्यक्षता में नप के सामान्य बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें शहर के विकास कार्यो से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

फोटो : संतोष कुमार

जिसमें योजना के प्रशासनिक स्वीकृति पर चर्चा नये योजना पर चर्चा सार्वजनिक शौचालय पर चर्चा सम्राट अशोक भवन पर चर्चा सड़क पर जाम से निजाद पाने को लेकर चर्चा आदि। जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने बताया कि बोर्ड की बैठक सभी पार्षद उपस्थित थे। लेकिन उपस्थिति पंजी पर वार्ड- 18,17,06,27 इत्यादि के पार्षदों ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया और बोर्ड की बैठक में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया है। थोड़ी देर बाद कुछ पार्षदों ने बोर्ड की बैठक से उठकर चले गए। उपस्थित पंजी पर 10 पार्षद एवं मुख्य पार्षद ने हस्ताक्षर किया और बोर्ड की बैठक शांति पूर्ण सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि बैठक से उठकर जाने वाले वार्ड पार्षद की मनमानी चरम पर है। विकास में बाधा डालने का कोशिश करते है। बोर्ड बैठक से पूर्व आपस में गुटबाजी करते है। जानकारी देते हए कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल ने बताया बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के 50, नगर पालिका की बैठक में कार्य संचालन हेतु/ तथा प्रश्नों विनिश्चयन कि पद्धति (1) नगर पालिका की बैठक कार्य संचालन हेतु आवश्यक कोरम पार्षदों की कुल संख्या(क) 1/3 भाग होगा। उन्होंने कहा बोर्ड की बैठक सम्पन्न कराने के लिए कम से कम एक तिहाई सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है जो पूरा कर लिया गया। बैठक वार्ड पार्षद सज्जन कुमार संत,महेश कुमार उर्फ रामा सिंह,हीरा मंडल,किरण प्रकाश,शांति देवी आदि उपस्थित थे।

Recent Post