AMIT LEKH

Post: प्रवेश-कार्ड नहीं आने से गुस्साये छात्रों ने विद्यालय में जड़ा ताला

प्रवेश-कार्ड नहीं आने से गुस्साये छात्रों ने विद्यालय में जड़ा ताला

हमारे उप-संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

राजकीय +2 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लोहियरिया चौक के विद्यालय मे पढने वाले छात्र व छात्राओ का एडमिट कार्ड नही आने से गुस्साए बच्चो ने विद्यालय गेट मे लगाया ताला

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। 14फरवरी से होने वाली मैट्रिक परीक्षा का चनपटिया प्रखंड के राजकीय +2 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लोहियरिया चौक के विद्यालय मे पढने वाले छात्र व छात्राओ का एडमिट कार्ड नही आने से गुस्साए बच्चो ने विद्यालय गेट मे लगाया ताला। कहा, बच्चो ने प्रैक्टिकल परीक्षा मे भी तीन-तीन सौ रुपया लिये थे हेडमास्टर साहब ने। डमी एडमिट कार्ड भी जब नही आया तो हेडमास्टर सर बोले थे की सभी का परीक्षा के समय ही एडमिट कार्ड आयेगा। लेकीन अभी तक किसी भी छात्र व छात्राओ का एडमिट कार्ड नही आया है। हमलोगो के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है। विद्यालय के छात्र व छात्राओ ने यह भी बताया की अब सर फोन भी नही उठा रहे है। वही विद्यालय मे ताला लग जाने से सभी कक्षाये स्थगित भी है आज साथ ही किसी शिक्षक की उपस्थिती भी नही देखी जा रही है। वही इस संबंध मे विद्यालय के हेडमास्टर व जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस मामले मे प्रतिक्रिया लेने के लिये फोन लगाने पर दोनो ने फोन नही उठाया, जिससे उनकी प्रतिक्रिया नही मिल सकी। जब इस मामले मे जिला पदाधिकारी से फोन पर बात हुई तो उन्होने बताया की अब कुछ नही हो सकता है इसके लिये पहले विज्ञप्ति निकाली गई थी पर उस समय किसी तरह का कोई जानकारी नही मिला था अब कोई फायदा नही है, अब सभी का पूरक परीक्षा मे सम्मिलित होंगे और उनका भी अप्रैल मे रिज़ल्ट आ जायेगा सेशन लेट नही होगा।

Recent Post