AMIT LEKH

Post: केके पाठक का फरमान : परीक्षा केंद्रों पर शिक्षक व कर्मचारी नहीं ले जाएंगे मोबाइल

केके पाठक का फरमान : परीक्षा केंद्रों पर शिक्षक व कर्मचारी नहीं ले जाएंगे मोबाइल

प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। कई केंद्रों पर देर से पहुंचने के कारण छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पाया। वहीं राज्य के जिन डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं, वहां पर कोई भी शिक्षक अथवा कर्मी बिना मोबाइल फोन के ही कॉलेज में आएंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिवों को निर्देश जारी किया है। विभाग ने कहा है कि कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर यह निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने गुरुवार को इससे संबंधित पक्ष कुलसचिवों को भेजा है। इसमें उन्होंने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जा रही है। इसको लेकर कई परीक्षा केंद्र डिग्री कॉलेजों में भी बनाए गए हैं। इन कॉलेजों में वहां के शिक्षक और कर्मचारी अपने कार्यालय आ रहे हैं। कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाएं भी ली जा रही हैं। यहां के शिक्षक और कर्मी भी कदाचारमुक्त परीक्षा और इसके आयोजन की स्वच्छता बनाये रखने के लिए अपने कॉलेज में मोबाईल फोन लेकर नहीं आएंगे। मोबाईल फोन लेकर कॉलेज आने पर प्रतिबंध रहेगा।

Recent Post