विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
आरजेडी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यकाल में रोजगार के प्रयासों का प्रचार शुरू कर दिया है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है। नीतीश सरकार में मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा हो चुका है। 12 फरवरी को नीतीश सरकार सदन में विश्वास मत हासिल करेगी। इन सब के बीच अब आरजेडी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यकाल में रोजगार के प्रयासों का प्रचार शुरू कर दिया है। रविवार को आरजेडी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर ट्वीट कर कहा कि लाखों बहाली एवं नौकरियां प्रक्रियाधीन करने के लिए धन्यवाद तेजस्वी यादव जी। तेजस्वी जी द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी कराने के बाद अब सरकार शिक्षक बहाली का तीसरा और चौथा चरण यथाशीघ्र शुरू करें। पोस्ट में आगे लिखा गया है कि आपने कहा, आपने किया, आप ही करेंगे। बिहार की ललकार, अब चाहिए बस तेजस्वी सरकार। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। बिहार में खेला होना अभी बाकी है, तेजस्वी के द्वारा दिए गए इस बयान को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि जोड़ जल गया है। लेकिन अइठन नहीं गया है।