![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
दक्षिणी मसीहा पंचायत निवासी दरोगा ठाकुर की पुत्री का अपहरण का प्राथमिकी थाने में दर्ज कराया गया था
जिसका शव थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मधुमलती सिकरहना नदी से बरामद हो गया है
श्याम बाबू सिंह
– अमिट लेख
सुगौली, (संवाददाता)। चार दिन पूर्व अपहृत युवती का शव सिकरहना नदी से बरामद हो गया है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के दक्षिणी मसीहा पंचायत निवासी दरोगा ठाकुर की पुत्री का अपहरण का प्राथमिकी थाने में दर्ज कराया गया था। जिसका शव थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मधुमलती सिकरहना नदी से बरामद हो गया है। ग्रामीणो की सुचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त परीक्षण हेतू सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है।