हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
देवंती देवी एजुकेशनल और सोशल ट्रस्ट द्वारा संचालित शिव ज्योति नेत्र अस्पताल छपरा (सारण) द्वारा आयोजित मुफ्त नेत्र जांच शिविर में चयनित 66 मोतियाबिंद की मरीजों का जत्था गुरुवार को छपरा सारण के लिए रवाना हो गया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। गत मंगलवार को वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकिनगर पंचायत,संतपुर सोहरिया और चंपापुर गोनौली पंचायत में देवंती देवी एजुकेशनल और सोशल ट्रस्ट द्वारा संचालित शिव ज्योति नेत्र अस्पताल छपरा (सारण) द्वारा आयोजित मुफ्त नेत्र जांच शिविर में चयनित 66 मोतियाबिंद की मरीजों का जत्था गुरुवार को छपरा सारण के लिए रवाना हो गया।इस बाबत जानकारी देते हुए संतपुर सोहरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो ने बताया कि देवंती देवी ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को तीन पंचायत में शिविर लगा कर सैकड़ों लोगों का मुफ्त में नेत्र जांच एक्सपर्ट चिकित्सक द्वारा किया गया था। जिसमे 66 मरीज को मोतियाबिंद की शिकायत मिली थी, जिनका मुफ्त में ऑपरेशन संस्था के द्वारा किया जायेगा। संस्था द्वारा इन मरीजों को रहने खाने की व्यवस्था निःशुल्क है। साथ वैसे मरीज जो लाचार हैं उनके साथ उनके परिजन भी जा रहे हैं। उनके लिए भी संस्था के द्वारा व्यवस्था किया गया है। ये सभी लोग गुरुवार को ऑपरेशन के लिए छपरा सारण के लिए रवाना हो गए हैं।