AMIT LEKH

Post: लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत गोलचौक परिसर की सफाई हुई

लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत गोलचौक परिसर की सफाई हुई

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

त्रिवेणी संगम तट पर हर वर्ष माघ मौनी अमावस्या पर लगने वाला मेला के समापन के उपरांत जगह जगह पर कचरों का अंबार लग जाता है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”
बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकिनगर स्थित त्रिवेणी संगम तट पर हर वर्ष माघ मौनी अमावस्या पर लगने वाला मेला के समापन के उपरांत जगह जगह पर कचरों का अंबार लग जाता है। जिस पर मेला के ठेकेदारों या प्रशासन द्वारा कोई भी साफ सफाई नहीं कराया जाता है। मुख्य रूप से गोल चौक के गोलंबर के चारो तरफ कचरे का अंबार लग जाता है,जो जल्द ही सड़ने लगता है। साथ ही उससे निकलने वाले दुर्गन्ध से लोगों का जीना मोहाल हो जाता है। जिसे देखते हुए शुक्रवार को लोहिया स्वच्छता अभियान में चयनित कर्मियों द्वारा साफ सफाई कराया गया। बतादें, मेला समाप्त होने के बाद चौक चौराहे पर लगे कचरे को स्वच्छता कर्मियों के द्वारा सफाई कराई गई है,ताकि पर्यावरण को स्वच्छ किया जा सके।

Recent Post