AMIT LEKH

Post: पर्यावरण सुरक्षा : एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाया स्वच्छता अभियान

पर्यावरण सुरक्षा : एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाया स्वच्छता अभियान

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

एसएसबी सीमा सुरक्षा के अलावे सामाजिक सुरक्षा और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर लगातार कार्य करती रहती है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। वाल्मीकिनगर स्थित इंडो नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21 वी वाहिनी गंडक बराज बी कंपनी के द्वारा ख्यातिप्राप्त गंडक बराज से लेकर भक्कू चौक तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। बताते चलें कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के अलावे सामाजिक सुरक्षा और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर लगातार कार्य करती रहती है। इसी क्रम में रविवार को गंडक बराज के कार्यवाहक असिस्टेंट कमांडेंट ऋषिकेश चौहान के नेतृत्व में पर्यावरण सुरक्षा को ले कर सफाई अभियान चलाया गया। विदित हो कि गंडक नारायणी के त्रिवेणी तट पर लगे माघ मौनी अमावस्या मेला के समापन के उपरांत जगह जगह गंदगी फैली हुयी थी, जिसकी सफाई एसएसबी जवान और ग्रामीणों के सहयोग से की गई। इसकी जानकारी देते हुए कार्यवाही असिस्टेंट कमांडेंट श्री चौहान ने बताया कि पर्यावरण और आस पास के जगह की साफ सफाई रखना मानव धर्म है।हर जगह को साफ सफाई रख कर अपने स्वास्थ और समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई की जा रही है। इस अभियान में ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस पुनीत कार्य में उप मुखिया रवि गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीण और एसएसबी जवान शामिल रहे।

Comments are closed.

Recent Post