AMIT LEKH

Post: नेपाल : चितवन में पर्यटन को बढ़ावा के लिए 2024 वर्ष को भ्रमण वर्ष मनाने की तैयारी

नेपाल : चितवन में पर्यटन को बढ़ावा के लिए 2024 वर्ष को भ्रमण वर्ष मनाने की तैयारी

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान ” क्या” की रिपोर्ट :

50 लाख देशी विदेशी सैलानियों को लाने की कोशिश-मेयर रेणु दहाल

भ्रमण वर्ष कार्यक्रम का उद्घाटन एक मार्च को प्रधनमंत्री प्रचंड करेंगे

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। नेपाल चितवन में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साल 2024 को भरतपुर भ्रमण वर्ष के रूप में मनाने का घोषणा नगरपालिका के द्वारा किया गया है। इस भ्रमण वर्ष 50 लाख से ज्यादा देसी तथा विदेशी पर्यटक को चितवन में लाने की कोशिश किया जा रही है। भरतपुर नगरपालिका की मेयर रेणु दहाल ने बताया की चितवन में पर्यटन को बढ़ावा देने और 2024 में 50 लाख से ज्यादा देसी तथा विदेशी पर्यटक को चितवन के विभिन्न पर्यटन स्थल को दिखाने के उद्देश्य से साल 2024 को भ्रमण भरतपुर के नारा के साथ भरतपुर भ्रमण वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय किया गया है। इसके लिए की जा रही तैयारी का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चूका है। भ्रमण वर्ष का उदघाटन एक मार्च को गंडक नदी के किनारे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड द्वारा किया जायेगा।
उदघाटन समारोह के अवसर पर चितवन में निवास करने वाले विभिन्न जाति तथा जनजातियों के द्वारा अपने संस्कृति तथा वेशभूषा के साथ रैली भी निकला जायेगा। चितवन आनेवाले पर्यटक का पहला लक्ष्य चितवन राष्ट्रीय निकुंज में जंगल सफारी के दौरान बाघ,गैंडा,हाथी,तेंदुआ, हिरण सहित तमाम जंगली जानवर का दीदार करना होता है। लेकिन पर्यटक जिप्सी सफारी, हाथी सफारी अथवा नाव सफारी के दौरान जब अपनी पसंद के जंगली जानवर को नहीं देख पाते है तो वो काफी निराश हो जाते है। इसलिए चितवन आनेवाले पर्यटक निश्चित रूप से अपने पसंद का जंगली जानवर का दीदार कर पाए इसके लिए महानगरपालिका के द्वारा भरतपुर के वार्ड नंबर 6 देवनगर में ओपन जू का निमार्ण कराया गया है। जिसमे बाघ, हाथी, गैंडा, तेंदुआ, हिरण सहित दर्जनों प्रजाति के जंगली जानवर तथा पक्षी को रखा जायेगा। जिसे पर्यटक अवलोकन कर सकेंगे। बतादें, राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय रूप में भरतपुर का ध्यान केंद्रित कराने के लिए नेपाल सरकार के मंत्री परिषद का एक बैठक भरतपुर में कराने का भी पहल किया गया है। पर्यटक को भ्रमण बर्ष में सुविधा उपल्ब्ध कराने के लिए चितवन होटल व्यवसाय संघ से गुणस्तरीय सेवा देने के साथ ही विशेष पैकेज की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है।

Recent Post