AMIT LEKH

Post: पिपराकोठी के मुर्गी फार्म में लगी आग सैकड़ों मुर्गी व चूजे जलकर हुये राख

पिपराकोठी के मुर्गी फार्म में लगी आग सैकड़ों मुर्गी व चूजे जलकर हुये राख

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

एक किसान के मुर्गी फार्म में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग जाने के कारण सैकड़ों मुर्गी व मुर्गी के चूजे जल गये

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (ब्यूरो रिपोर्ट)। पीपराकोठी प्रखंड क्षेत्र के सूर्यपुर गांव स्थित एक किसान के मुर्गी फार्म में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग जाने के कारण सैकड़ों मुर्गी व मुर्गी के चूजे जल गये। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी किसान सुनील साह के मुर्गी फार्म में मंगलवार के दोपहर करीब तीन बजे बिजली के शॉट सर्किट के कारण आग लग गई।

फोटो : दिवाकर पाण्डेय

आग लगने से फार्म में सैकड़ों मुर्गी व मुर्गी के चूजे जलकर मर गई। बताया जाता है कि उक्त मुर्गी फॉर्म के मालिक ने अपने परिवार के भरण पोषण के लिए मुर्गी पालन का व्यवसाय किया था, और उससे होने वाली आय से अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। परन्तु अचानक विद्युत के शॉट सर्किट के कारण पूरा मुर्गी फॉर्म जलकर नष्ट हो गया। इस सम्बंध में अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर तहकीकात के लिए अंचलकर्मियों भेजा गया है।

Comments are closed.

Recent Post