AMIT LEKH

Post: दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाइकिल व कम्बल वितरण किया गया

दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाइकिल व कम्बल वितरण किया गया

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

माननीय सांसद, सुपौल दिलेश्वर कामैत जिलाधिकारी महोदय कौशल कुमार तथा अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी द्वारा बैट्री चालित ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। गुरुवार को सुपौल समाहरणालय परिसर में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना (सम्बल) अन्तर्गत ऐसे चलंत दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता का प्रतिशत 60 प्रतिशत या उस से अधिक है।

फोटो : संतोष कुमार

उन योग्य दिव्यांगजनों को माननीय सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत जिलाधिकारी महोदय कौशल कुमार तथा अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी द्वारा बैट्री चालित ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया है। उक्त मौके पर उपस्थित माननीय सांसद दिलेश्वर कामैत द्वारा बताया गया कि उक्त योजना से दिव्यांगजनो में आत्मनिर्भता बढ़ी है तथा वे अपना स्वरोजगार करने में सक्षम हुए है।

फोटो : संतोष कुमार

उक्त मौके पर जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनो को आत्मनिर्भर बनाने में उक्त योजना का महत्वपूर्ण योगदान है बैट्री चलित ट्राईसाइकिल का लाभ प्राप्त होने से दिव्यांगजन पठन पाठन तथा रोजगार करने में आत्म निर्भर बने है। यह एक ऐसी योजना है जिसका लाभ तत्काल देखने को मिलता है।

छाया : अमिट लेख

उक्त मौके पर सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सुपौल आलोक कुमार भारती द्वारा बताया गया की आज कुल 50 दिव्यांगजनो को बैट्री चलित ट्राईसाइकिल प्रदान किया गया है। इससे पूर्व जिला अन्तर्गत कुल 366 दिव्यांगजनों को बैट्री चलित ट्राईसाइकिल प्रदान किया जा चूका है तथा अद्यतन तक कुल 416 लाभुको को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। सहायक निदेशक द्वारा बताया गया की सुयोग्य लाभुक बैट्री चलित ट्राईसाइकिल हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी पोर्टल SWESWEIC पर ऑन लाईन आवेदन कर सकते है। उक्त मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सुपौल शशि कुमार द्वारा उपस्थित 50 दिव्यांगजनों को कम्बल भी प्रदान किया गया। उक्त मौके पर घनश्याम, कुणाल, सुधीर मंडल एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post