हमारे जनपद ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ब्यूरो रिपोर्ट)। आज दिनांक 23-02-2024 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा – महराजगंज द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी रोकने हेतु महराजगंज जनपद में डीसीपीयु, पुलिस एसएसबी के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। कारितास इण्डिया संस्था द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन दिया जाता है। इसी क्रम में आज जिला बाल संरक्षण ईकाई महराजगंज में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य आदरणीय राजेश वर्मा, संरक्षण अधिकारी जकी अहमद, मानव तस्करी रोधी थाना के कांस्टेबल आषुतोष पूरी से मिलकर बाल अधिकार के मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान बाल विवाह, बाल श्रम के केस में अपना अनुभव साझा करते हुए जन-जागरुकता से ही इस अपराध को रोकने पर बल दिया। माननीय राजेश वर्मा ने स्कूल एवं कालेज में बच्चों को गुड टच और बैड टच के जानकारी के साथ ही साथ नैतिक शिक्षा पर जोर देने एवं अभिभावक को गुड पैरेटिग पर जागरूक करने का विचार व्यक्त किया। आषुतोष पूरी ने कानूनी कार्रवाई पर जोर दिया। इस दौरान कारितास इण्डिया कोलकाता के आशा, अभिषिक्ता, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सिस्टर मेरीन, सिस्टर मर्सी, अंकित, श्रवण कुमार, आनन्द कुमार, संतराज, मनीष, द भोपाल स्कूल आफ सोसल साइंसेस भोपाल से पिंकी,ईनीस उपस्थित रहे।