AMIT LEKH

Post: रिहायशी इलाकों में तेंदुए की चहलकदमी से लोगों में दहशत

रिहायशी इलाकों में तेंदुए की चहलकदमी से लोगों में दहशत

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से एक बड़ा तेन्दुआ भटककर सिंचाई विभाग के कॉलोनियों में पंहुच गया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। वीटीआर के वन प्रमंडल-2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से एक बड़ा तेन्दुआ भटककर सिंचाई विभाग के कॉलोनियों में पंहुच गया है। यहां पर उसने अपनी चहलकदमी तेज कर दी है। इससे लोगो में दहशत का माहौल है।

फ़ाइल फोटो : अमिट लेख

सुरक्षा को लेकर कॉलोनी के लोग शंकित हो चले है। वन विभाग ने भी लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। कॉलोनी के लोगों के अनुसार तेन्दुआ की चहलकदमी पिछले दो दिनों से वाल्मीकिनगर गंडक विभाग के एफ टाईप,जी टाईप गंड़क कांलोनी, हॉस्पीटल रोड, कॉलेज परिसर, मनोविनोद स्थल आदि कॉलोनियों में है। सिंचाई विभाग के कॉलोनी निवासी कन्हैया, वीरेंद्र कुमार, लोकनाथ, प्रदीप कुमार, सुनील आदि ने इसकी सूचना अपने विभाग के वरीय अधिकारियों को दी है। कॉलोनी के लोग का कहना है, कि तेन्दुआ की चहलकदमी से जानमाल का खतरा बढ़ गया है। पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र अधिकारी राज कुमार पासवान ने बताया कि जंगल व कॉलोनी खुला क्षेत्र है। जंगल के समीप कॉलोनी रहने से यहां जानवरों का आना-जाना लगा रहता है। तेन्दुआ की गतिविधि पर नजर रखने के लिए वनकर्मियों की टीम को लगाई गई है।लोगों से भी पूरी सतर्कता बरतने का कहा गया है।

Recent Post