रेस्ट आफ अंगिका जोन दूसरी पारी मे 127 रन पर ऑल आउट हो गया
दरभंगा टीम को 194 रन से जीत हासिल
दरभंगा के आयुश लोहारिका को ‘मैन आफ द मैच’ घोषित किया गया
जीतेन्द्र कुमार
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। नगर पंचायत स्थित कोसी क्लब के मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग में मंगलवार को रेस्ट आफ अंगिका जोन बनाम दरभंगा के बीच तीन दिवसीय मैच का आज तीसरे और अंतिम दिन का खेल खेला गया। जिसमें दरभंगा जोन ने अपनी पहली पारी 115 रन से आगे खेलते हुए 292 रन पर ऑलआउट हो गए। इस प्रकार रेस्ट आफ अंगिका जोन को 322 रन का लक्ष्य मिला था। रेस्ट आफ अंगिका जोन दूसरी पारी मे 127 रन पर ऑल आउट हो गया । इसलिए दरभंगा को 194 रन से जीत हासिल हुआ। इस मैच मे दरभंगा के आयुश लोहारिका को ‘मैन आफ द मैच’ घोषित किया गया। जिन्होने पहली पारी मे शतक और दूसरी पारी मे 51 रन का योगदान किया था। मैन ऑफ द मैच आयुश को बीरपुर कोशी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष गोपाल आचार्य जी की तरफ से कप देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका में संजय कुमार सिंह और आशीष कुमार सिन्हा और लाइव टेलीकास्ट के रूप मे मुकेश स्कोरर के रूप मे संतोष कुमार और मैच संचालक के रूप मे दिनेश सिंह की अहम भूमिका रही। मौके पर बालकृष्ण, गुलशन, संजीत कुमार सिन्हा, मुकुल, जयचंद, बीरबल, फूलो देव, रूपक, राजेश दास, जगन्नाथ, प्रकाश पोद्दार, संजय माझी आदि उपस्थित रहे। संक्षिप्त स्कोर- दरभंगा, पहली पारी में 301/10 रन बनाया। जिसमे आयुश ने 100 रन, भूषण ने 59 रन बनाये तथा प्रणय ने 4 विकेट लिया। दूसरी पारी में 292/10 रन में अलतमिश ने 134 रन तथा आयुश ने 51 रन बनाया। रेस्ट आफ अंगिका जोन पहली पारी में 272/10 रन बनाया। जिसमें राघवेन्द्र ने 58 रन, सैयद ने 44 रन बनाया और मयंक ने 6 विकेट लिया। दूसरी पारी- 127/10 में रवि ने 38 रन बनाया और नवनीत ने 4 विकेट लिया और मयंक और अनुराग ने 2-2 विकेट लिया। इस प्रकार मैच दरभंगा ने 194 रन से जीत लिया।