अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र की रिपोर्ट :
एक बोलेरो तथा दो मोटरसाइकिल पर 20 कार्टून शराब (960) बोतल के साथ धर दबोचा
न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुमन मिश्रा
– अमिट लेख
अरेराज, (ब्यूरो न्यूज़)। अनुमंडल अंतर्गत उत्पाद थाना के निरीक्षक अरविंद कुमार के निर्देश पर अ. नि. राजकुमार अपने सशस्त्र बल के सहयोग से मुकेश कुमार पिता स्वर्गीय विश्वनाथ शाह साकिन गोविंदा पुर, दिनेश कुमार यादव पिता जोगेंद्र यादव ग्राम सरेया खुर्द, रवि रंजन कुमार पिता मुनीलाल यादव ग्राम गडूपूर, मकबूर आलम पिता नसरुद्दीन अंसारी ग्राम सरेया खुर्द, को एक बोलेरो तथा दो मोटरसाइकिल पर 20 कार्टून शराब (960) बोतल के साथ धर दबोचा। बरामद शराब का अनुमानित लागत करीब 2 लाख बताया जाता है। अरविंद कुमार की इस कार्यवाही से सभी शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हैं। अरविंद कुमार के नाम से शराब तस्करों में यमराज सा भय उत्पन्न होने लगा है।