



जिला ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :
पुलिस साथियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जे. पी. सिंह की अध्यक्षता में पाक्सो एवं जेजे एक्ट पर आयोजित हुआ
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ब्यूरो न्यूज़)। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, महाराजगंज द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस लाइन महाराजगंज में पुलिस साथियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जे. पी. सिंह की अध्यक्षता में पाक्सो एवं जेजे एक्ट पर आयोजित हुआ।

प्रशिक्षण के शुभारंभ प्रशिक्षक एवं मानव तस्करी रोधी थाना के प्रभारी ने दीप प्रज्वल से किया। इस दौरान प्रशिक्षक यूनिसेफ गोरखपुर के मंडलीय सलाहकार नीरज शर्मा ने पीपीटी एवं समूह चर्चा के माध्यम से यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम एवं किशोर न्याय (देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए सोशल बैकग्राउंड रिपोर्ट (एसबीआर) पर विशेष कर जानकारी दिया।

कार्यक्रम के समन्वयक अंकित सैमसन ने प्रत्येक पाक्सो के केस में पुलिस को बाल कल्याण समिति को सूचना देने के लिए अनिवार्य बताया। बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने मानव तस्करी केस की पहचान, बाल श्रम एवं बाल विवाह रोकने पर जिले के समस्त स्थान से आए बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के साथ खुलकर चर्चा किया। मानव तस्करी रोधी थाना के प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने मानव तस्करी के लगने वाले धाराओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। एसएसबी की एचटीयु प्रभारी मलिक चन्द्र सरकार ने बॉर्डर पर बाल अपराध रोकने पर संयुक्त रूप से किए जा रहे हैं प्रयासों का सराहना किया। इस प्रशिक्षण में जनपद के सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, जिसमें एक उप निरीक्षक एवं एक महिला कांस्टेबल, मानव तस्करी रोधी थाना महाराजगंज के प्रभारी जयप्रकाश सिंह, आषुतोष पुरी, सुनील कुमार, एस एस बी 66 वीं बटालियन से एच टी यु के प्रभारी मलिक चंद्र सरकार, उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, कांस्टेबल विवेक, प्रेमा, अर्चना, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सिस्टर जगरानी, सिस्टर मेरीन, अंकित सैमसन, श्रवण कुमार, आनंद कुमार, साधना, मेनका, डिप्लोमा इन गाइडेंस एण्ड काउंसलिंग अनुजा यादव उपस्थित रहे।