AMIT LEKH

Post: वाल्मीकिनगर वन सभागार में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

वाल्मीकिनगर वन सभागार में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वन्य जीव और जलीय जीवों के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित वन सभागार में वन कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार से शुरू किया गया। बताते चलें कि तिरहुत प्रमंडल के वन विभाग के 20 सदस्यीय टीम जिसमें मौजूद वन कर्मी, वन रक्षी और वनपाल को जलीय जीव सहित अन्य वन्यजीव के बारे में प्रशिक्षण और विस्तृत जानकारी दिया जा रहा है। इस मौके पर डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के लैंड स्केप समन्वयक डॉक्टर कमलेश मौर्या, डब्ल्यू टी आई के प्रोजेक्ट हेड सुब्रत बेहरा, वीटीआर वन प्रमंडल एक और 2 के फील्ड बायोलोजीस्ट सौरभ वर्मा,पंकज ओझा,डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के प्रोजेक्ट ऑफिसर अक्षय जैन, डबल्यू टी आई के फील्ड ऑफिसर पावेल घोष, न्यूज संस्था के मैनेजर अभिषेक , वनपाल गजेंद्र कुमार सहित अन्य वन कर्मी मौजूद रहे।

फोटो : नसीम खान “क्या”

प्रशिक्षण की शुरुआत में डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के डॉक्टर मौर्या और डब्ल्यू टी आई के सुब्रत बेहरा ने प्रशिक्षण लेने आए कर्मियों को चलचित्र के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारियां दी गई।इस बाबत जानकारी देते हुए डॉक्टर मौर्या ने बताया कि प्रशिक्षण लेने आए सभी प्रशिक्षुओं को वन्य जीव जैसे बाघ, तेंदुआ, भालू, हिरण, गौर आदि वन्य जीव के साथ वीटीआर से सटे गंडक नदी में वास कर रहे जलीय जीव जैसे मगरमच्छ, डॉलफिन, घड़ियाल, कछुआ आदि के बारे में उनकी पहचान, संरक्षण, वन में पेट्रोलिंग के तरीके,शिकार रोकने, कैमरा ट्रैप जैसे तरीकों के बारे में चलचित्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही उन्हें फिजिकली तौर पर वन तस्कर और शिकारियों की पहचान और कार्रवाई के बारे अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रशिक्षुओं को वन भ्रमण करा कर भौतिक और भुगौलिक जानकारी दी जाएगी।

Recent Post