अरेराज से अनुमंडल ब्यूरो की रिपोर्ट :
अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ की नगरी में प्रतिवर्ष 8 बड़े मेला तथा दर्जनों छोटे मेले लगते हैं और लगभग करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
अरेराज, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बिहार के नंबर वन नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी निखील कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी निश्चल कुमार, मुख्य वार्ड अध्यक्ष अमितेष कुमार तथा स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर विजय अमित के कुशल नेतृत्व में NGO निओनी के प्रबंधक विशाल कुमार की देखरेख में समस्त नगर पंचायत क्षेत्र में प्रतिदिन घर से कचरा उठाव, मार्गो पर झाडू लगवाना, मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग कराना तथा डस्टबीनो को खाली कराना शामिल है। श्री अमित ने एक विशेष नीति जाम पड़े नालों को लेकर बनाई है। जिसमें, प्राथमिकता के आधार पर जाम और बन्द पड़े नालो को गहन रूप से साफ़ किया जा रहा है। जैसा कि आप जानते हैं कि अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ की नगरी में प्रतिवर्ष 8 बड़े मेला तथा दर्जनों छोटे मेले लगते हैं और लगभग करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। लेकिन यहाँ का सफाई व्यवस्था हेतू राशि नगर पंचायत का ही आवंटित किया जाता है। जो, कार्य के सम्पादित रूप में काफी कम हो जाता है और जितनी राशि चाहिए उतनी मिलती नहीं है। लिहाजा, इस मामले में एक विशेष रणनिती बनाने की आवश्यकता है, क्योंकि यह बिहार का जाना माना पर्यटन स्थल है। जब आप बेहतर होते हैं तो यह भी आपकी जिम्मेवारी होती है कि आप और बेहतर बन जाए। अरेराज की महान जनता को होली की शुभकामना देते हुए विजय अमित ने स्वच्छ और स्वस्थ अरेराज की परिकल्पना को जमीनी शक्ल में बदलने हेतू सबसे अपील की है।