AMIT LEKH

Post: बाइक का संतुलन बिगड़ने से दो युवक जख्मी किए गए रेफर

बाइक का संतुलन बिगड़ने से दो युवक जख्मी किए गए रेफर

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट : 

बाइक का संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिरकर दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गये

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनिया चौक के समीप शनिवार की देर संध्या में एन एच 327 ई पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिरकर दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गये। राहगीरों के द्वारा दोनों जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मौके पर तैनात डॉक्टर सरवन कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया जख्मी की पहचान नगर परिषद क्षेत्र लतौना वार्ड नंबर 12 निवासी कुदंन कुमार उम्र 28 वर्ष एवं अर्जुन कुमार उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई।

परिजनों ने बताया जख्मी कुंदन कुमार के भाई चंदन की शादी 25 मार्च को होना तय हुआ है। निमंत्रण कार्ड लेकर निमंत्रण देने पुलवाहा गया था। घर आने के दौरान लक्ष्मीनिया चौक के समीप घटना घट गई।

Recent Post