AMIT LEKH

Post: चीनी मिल के लापरवाही के कारण मजदूर वीरेंद्र तिवारी कि हुईं मौत : विधायक

चीनी मिल के लापरवाही के कारण मजदूर वीरेंद्र तिवारी कि हुईं मौत : विधायक

उप- संपादक मोहन सिंह की कलम से :

मृत्य मजदूर के परिजनों को कोई मुआवजा नहीं देना पडे इस लिए न एफआईआर दर्ज हुआ न पोस्टमार्टम, यह आपराधिक मामला है, उच्च स्तरीय जांच हो- वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

मृतक वीरेंद्र तिवारी के परिजनों को 20 लाख मुआवजा, एक नोकरी, घायलों का समुचित इलाज आदि मांगों को भाकपा माले विधायक ने उठाया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (विशेष खबर)। नरकटियागंज चीनी मिल के अंदर असुरक्षित स्थिति में मेंटेनेंस का काम चल रहा था तभी एक लोहे की प्लेट मजदूरों पर गई, प्लेट की चपेट में तीन मजदूर आये। जिनमे, एक मजदूर वीरेंद्र तिवारी की मौत घटना स्थल पर हो गई है। अन्य दो मजदूर घायल है।

घटना के तुरंत बाद भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि असुरक्षित स्थिति में नरकटियागंज चीनी मिल द्वारा काम कराया जा रहा था। नतीजा के तौर घटना सामने है। आगे, सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मृतक मजदूर वीरेंद्र तिवारी के परिजनों को कोई मुआवजा नहीं देना पडे।

इस लिए न एफआईआर दर्ज हुआ है और न पोस्टमार्टम कराया गया है, यह आपराधिक मामला है, पुर्व में भी 5 घटनाऐं घट चुकीं है। इस पुरे घटना की उच्च स्तरीय जांच हो इसका माले विधायक ने मांग उठाया। भाकपा माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मृतक वीरेंद्र तिवारी के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा और एक नोकरी तथा घायलों को समुचित इलाज सहित लापरवाही करने वाले लोगों पर आपराधिक मामले दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग किय

Recent Post