जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बुधवार की देर शाम वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य पथ पर कोतराहा नर्सरी के समीप तेंदुए की चहलकदमी देखी गई
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। ब्यूरो नसीम खान “क्या”
बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग पर तेंदुए को चहलकदमी करते देख सैलानी मंत्रमुग्ध हो गए। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
बतादें की वीटीआर जंगल के बीचो-बीच लहराती काली मुख्य सड़क जो वाल्मीकिनगर को अन्य गन्तव्य से जोड़ती है, पर तेंदुए को चहलकदमी करते पर्यटकों ने देखा जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। बतातें चलें कि वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में शाकाहारी और मांसाहारी जीव जंतुओं की तादाद में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। जिसे देखते हुए वन प्रशासन काफी प्रफुल्लित है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के जंगलों में इन दिनों तेंदुए की संख्या में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। बुधवार की देर शाम वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य पथ पर कोतराहा नर्सरी के समीप तेंदुए की चहलकदमी देखी गई। टाइगर रिजर्व से पटना लौट रहे पर्यटक मोतिहारी निवासी अजय कुमार, अभिनव श्रीवास्तव, विनोद कुमार ने बताया कि वे वापसी के क्रम में मुख्य मार्ग में तेंदुए को मुख्य सड़क पर बुधवार की रात्रि देख रोमांचित हो गया। उन्होंने अपनी गाड़ी को रोक दिया और उस रोमांच के पल को अपने कैमरे में उतार लिया। थोड़ी देर बाद तेंदुआ चहलकदमी करता हुआ जंगल की ओर चला गया। पर्यटकों ने बताया कि टाइगर रिजर्व का उनका यह टूर सफल रहा। बहुत नजदीक से उन्होंने तेंदुए का दीदार किया ऐसा लगा जैसे कि वह रॉयल टाइगर हो। वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि वन क्षेत्र के बीचो बीच से होकर सड़क गुजरती है ।वन्य जीवों का विचरण समान्य घटना है। पर्यटको और ग्रामीणों से अपील है कि वन्य जीवों के साथ छेड़छाड़ ना करें सतर्क और सजग रहे ।