AMIT LEKH

Post: पूर्वी चम्पारण के तीन अपराधी पड़ोसी देश नेपाल में चीन निर्मित पिस्टल के साथ गिरफ्तार

पूर्वी चम्पारण के तीन अपराधी पड़ोसी देश नेपाल में चीन निर्मित पिस्टल के साथ गिरफ्तार

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

नेपाल एसपी ने भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये बताया खतरा,पुलिस कर रही मामले की जांच

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। भारतीय सीमा के पड़ोसी देश नेपाल के रौतहट के परोहा स्थित शिव मनी ट्रांसफर में हुई लूट पाट की घटना में पकड़े गए तीन भारतीय अपराधियों के पास से चीन निर्मित सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद होने के बाद नेपाल पुलिस की टीम ने गहन अनुसंधान शुरू किया है। यह जांच की जा रही है कि चीनी पिस्टल कैसे और कहां से उपलब्ध हुआ? भारत में होने वाले लोक सभा चुनाव के घोषणा के पूर्व हुए इस वारदात को नेपाल पुलिस गंभीरता से ले रही है और सीमा की शांति, सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए रौतहट के एसपी महेंद्र श्रेष्ठ खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है। इस क्राइम मामले में शामिल अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान में जुट गए है। इस बीच, नेपाल पुलिस ने तीनों अपराधियों को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सार्वजनिक करते हुए अपनी आगे की करवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण के चिरैया थाना के दिपही गांव वार्ड-2 निवासी मुनिफ कुमार यादव उर्फ मुनिष (19), राजकुमार पासवान उर्फ राधा और चंद्रभान सिंह उर्फ चुन्नू के रूप में हुई है।इनके पास से बरामद हुए एक देशी पिस्टल और उसमे प्रयोग होने वाला आठ एम एम की गोली एक अदद, चीन निर्मित 7.62 एम एम की सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल एक अदद, उसमे लगने वाला मैगजीन एक अदद और पांच राउंड गोली, फायर बुलेट एक अदद, भारतीय नंबर की अपाची बाइक समेत अन्य सामग्री को भी प्रेस कांफ्रेंस में सार्वजनिक किया है। उक्त तीनो ने दोपहर रौतहट के परोहा नगर पालिका वार्ड9 शिव मनी एक्सचेंज कार्यालय में हमला कर लूट पाट की थी और वारदात को अंजाम देने के दौरान मनी एक्सचेंज काउंटर संचालक वीरेंद्र साह के पुत्र नितेश साह (26) को गोली मार दी थी। अपराध के बाद भागते समय तीनो को आक्रोशित जन-समूह ने पकड़ लिया था और जम कर धुनाई की थी। एसपी महेंद्र श्रेष्ठ ने बताया कि पकड़े गए तीनो के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Recent Post