AMIT LEKH

Post: अपराधिक घटना को अंजाम देनेवाला युवक देशी तमंचा के साथ धराया

अपराधिक घटना को अंजाम देनेवाला युवक देशी तमंचा के साथ धराया

उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :

पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे एक युवक को लोडेड कट्टा के साथ थर दबोचा है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

 

बेतिया, (विशेष रपट)। भारत नेपाल के सीमावर्ती मानपुर थाना की पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे एक युवक को लोडेड कट्टा के साथ थर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक युवा भूतहवा से डमरापुर हथियार लेकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है। सूचना की आलोक में मानपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डमरापुर के पास छापामारी कर उस युवक को थर दबोचा गया ।पुलिस में उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया है। गिरफ्तार युवक लौरिया थाना के हरपुर निवासी सूरज कुमार 19 वर्ष पिता मुकुरूधन राम बताया गया है। पुलिस ने एक कांड दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

Recent Post