एक संवाददाता एस. के. डैनियाल की रिपोर्ट :
प्रत्येक वर्ष के भाति इस वर्ष भी बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के द्वारा पकड़ियार बुजुर्ग में क्रिसमस का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
एस. के. डैनियाल
– अमिट लेख
सिसवा बाजार, (ए.एल.न्यूज़)। प्रत्येक वर्ष के भाति इस वर्ष भी बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के द्वारा पकड़ियार बुजुर्ग में क्रिसमस का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। मौके पर उपस्थित फादर सुनील राणा एवं एस. डेनियल द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्म का उद्देश्य उनके त्याग बलिदान एवं उनका लोगों के प्रति प्रेम तथा उनके द्वारा किये गये चमत्कार के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को दिया गया। जिसमें मौके पर उपस्थित भगवंत, बाबूलाल, पूनम, शिरीन, विष्णु यादव आदि लोग उपस्थित रहे और उनलोगों को भोजन मिष्ठान आदि कराकर अच्छे से बिदाई की गई।