AMIT LEKH

Post: पर्यटन नगरी में आपातकालीन 112 सेवा के लिए जागरूक होने की लोगों से थानाध्यक्ष ने अपील की

पर्यटन नगरी में आपातकालीन 112 सेवा के लिए जागरूक होने की लोगों से थानाध्यक्ष ने अपील की

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बगहा के पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में आपातकालीन 112 सेवा मिलने के बाद पुलिस प्रशासन लोगों का भरोसा कायम करने के लिए दृढ़ संकल्प दिख रही है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। बगहा के पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में आपातकालीन 112 सेवा मिलने के बाद पुलिस प्रशासन लोगों का भरोसा कायम करने के लिए दृढ़ संकल्प दिख रही है। इसके लिए थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में 112 पर आपात सेवा के लिए कॉल करें। यह बात जनजन तक समाचार माध्यम से पहुंचे ताकि पब्लिक इस आपातकालीन सेवा का लाभ उठा सके। बतादें की पर्यटन नगरी को आपात सेवा 112 जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। यह सेवा वाल्मीकिनगर में गत माह से सुचारु है और लोगो के सेवा में तत्पर है। बतादें की ऐसी कई घटनाएं हुई जिसकी सूचना समय से 2 से 3 मिनट के दरमियान आपात सेवा उपलब्ध होते देखा गया है। इस सेवा का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसके लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और लोग एक दूसरे को इसके लिए जागरूक करें। इस सेवा का लाभ वाल्मीकिनगर आए पर्यटक भी उठा सकेंगे। थानाध्यक्ष ने अपने माध्यम से इस के लिए लोगों से अपील भी कर रहें है। बतातें चलें कि आप इस सेवा के लिए 112 पर कॉल कर के आपात सेवा का लाभ उठा सकते है। आप घर के बच्चों और खासकर बच्चियों को इस 112 सेवा के लिए आपात समय मे कॉल के लिए समझाएं और प्रेरित करें। इस सेवा के उपलब होने से लोगों के बीच सुरक्षा की भावना बढ़ रही है।

Recent Post