AMIT LEKH

Post: सेंट जेवियर्स स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

सेंट जेवियर्स स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

यह विद्यालय भारी उतार चढाव व संघर्ष करते हुए अब तक अपना सफर जारी रखे हुए है और उम्मीद है कि आने वाले कई दशकों तक ये सफर जारी रहेगा

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

–  अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल का 38 वाँ स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर प्राचार्य अमरनाथ सिंह ने विद्यालय के 38 वर्षों की कठिन यात्रा का उल्लेख विद्यार्थियों के बीच किया। जिसमें श्री सिंह ने बताया कि यह विद्यालय भारी उतार चढाव व संघर्ष करते हुए अब तक अपना सफर जारी रखे हुए है और उम्मीद है कि आने वाले कई दशकों तक ये सफर जारी रहेगा।बतादें की इस मौके पर प्राचार्य ने बच्चों के साथ केक काटा और इस मौके को सेलिब्रेट किया । इस मौके पर शिक्षक फरान खां,धीरज सिंह,सोमेश्वर तिवारी,हरिनारायण काज़ी,मुहम्मद फिरोज,आकाश कुमार,अरूणिति गुप्ता,रूपा कुमारी,रिजवाना खातून,रेखा,रानी समेत समस्त विद्यालय परिवार परिसर में मौजूद रहे ।

Comments are closed.

Recent Post