AMIT LEKH

Post: गज मित्रों का 7 से 12 अप्रैल के बीच न्यूज़ संस्थान के द्वारा गठन किया जाएगा

गज मित्रों का 7 से 12 अप्रैल के बीच न्यूज़ संस्थान के द्वारा गठन किया जाएगा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

हरनाटाड़ के तीन वन क्षेत्रों में किया जाएगा गजमित्रों का गठन

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। बगहा के वन प्रमंडल हरनाटाड़ डिवीजन के नौरंगिया, कमर छिनवां और गर्दी दोन वन क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का मूवमेंट देखा जा रहा है। ये हाथी जंगलों से निकलकर किसानों के फसलों को बर्बाद कर रहें है। बतादें की हाथियों के संरक्षण और किसानों के फसलों की रक्षा के लिए नेचर इन्वोर्मेंट्स एंड वाइल्ड लाइफ सोसायटी ( न्यूज़ ) संस्था के द्वारा 7 से 12अप्रैल के बीच हरनाटाड़ डिवीजन के कमर छिनवां,नौरंगिया और गर्दी दोन वन क्षेत्रों में गजमित्रों का गठन करेगी। न्यूज़ के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि इनके संस्था के द्वारा चिन्हित व चयनित व्यक्ति का वन विभाग से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिलने पर गजमित्रों का गठन 7 से 12 अप्रैल के बीच गठन करेगी और प्रशिक्षण उपरांत कार्य पर इन्हें लगाया जाएगा। चुनांचे,प्रशिक्षण के दौरान इन्हें हाथियों के संरक्षण के साथ साथ खुद को सुरक्षित रखते हुए किसानों के फसलों को सुरक्षित कैसे रखें और हाथियों को सुरक्षित कैसे भगाएं यह सिखाया जाएगा। अभिषेक ने आगे बताया कि वाल्मीकि में चकर्षन और भुज जिला डिवीजन एक के दो गांवों में गजमित्रों के द्वारा सफलतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। इसके अलावे दुधवा टाइगर रिजर्व के बफ़ेलो वाइल्ड लाइफ सेंचुरी क्षेत्र के करीबन 10 गावों में न्यूज़ संस्था कार्य कर रही है। संस्था द्वारा लोगों को सोलर लाइट,कम्युनिटी टॉयलट और स्मॉल इंडस्ट्री के लिए धन भी प्रोवाइड कर रही है।

Comments are closed.

Recent Post