![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
पेड़ गिरने से विद्युत् प्रवाहित तार और एक खम्भा टूटा
पंचायत के महुअर गांव में बिजली आपूर्ति निरंतर बाधित
छत्तीस घंटा बीतने तक नहीं दुरुस्त करने की दिखी पहल
कमलेश यादव
– अमिट लेख
सेमरा बाजार, (बगहा-2)। गत दिवस पेड़ काटने और पेड़ के अचानक बही बयार से दिशा बदलते हुये हाई टेंशन विद्युत् प्रवाहित तार पर गिरने से एक बड़ा हादसा टला।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह महुअर के एक किसान द्वारा अपने अहाते में उग आये अनचाहे पेड़ को कटवाया जा रहा था, उसी क्रम में तेज हवा के बहने से आधा कटा पेड़ लहराकर समीप से गुजर रहे बिजली प्रवाहित तारों पर जा गिरा। संयोगवश चंद मिनट पहले हीं सप्लाई गुल हुयी थी जिससे आबादी से जुड़े इस क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। महुअर निवासी ग्रामीणों में क्रमशः महावीर चौधरी, विनोद साह, जवाहर साह, उमेश राम, प्रभुनाथ चौधरी, रामेश्वर गोंड सरीखे लोगों ने अमिट लेख को बताया की इस बाबत विद्युत् विभाग को सूचना दे दी गयी है।
फिलहाल बीते लगभग 36 घंटों से विद्युत् आपूर्ति बाधित है। अबतक विभाग द्वारा खंडित तार अथवा खम्भा मरम्मति के लिए पहल नहीं की गई है। जबकि, विभाग के स्थानीय लाइन मैन द्वारा इस प्रभावित स्थल के इर्द-गिर्द जाने वाली सप्लाई से जुड़े तारों का घटनास्थल से विच्छेदन करते हुये बाकी जगहों की विद्युत् सप्लाई चालू कर दिया गया है। ग्रामीणों को अफ़सोस इस बात का है की गरीब बस्ती जानकर विभाग अबतक इस विषयक गंभीर नहीं दिख रहा। जिससे घर के काम काज और बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो गया है और समूल महुअर गांव में अंधेरा पसरने लगा है।