AMIT LEKH

Post: गंगा मईया को अपनी शादी का कार्ड देने गई युवती की डुबने से मौत

गंगा मईया को अपनी शादी का कार्ड देने गई युवती की डुबने से मौत

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

नासरीगंज के फक्कड़ महतो घाट पर गंगा मइया को अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड देने आई युवती नदी में स्नान करने के दौरान डूब गई

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष रिपोर्ट)। नासरीगंज के फक्कड़ महतो घाट पर गंगा मइया को अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड देने आई युवती नदी में स्नान करने के दौरान डूब गई। 20 वर्षीय प्रतिमा उर्फ मुस्कान को डूबते हुए देखकर साथ आई दादी तेतरी देवी और छोटी बहन कोमल शोर मचाती रही, जब तक आसपास के लोग मदद करने पहुंचते वह गंगा की गोद में समा गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम गोताखोर के साथ शव खोजने में जुट गई लेकिन घंटों प्रयास के बाद भी शव बरामद नहीं हो सका। युवती के डूबने की खबर मिलते ही घर में शादी का माहौल मातम में बदल गई। घर में चीत्कार मच गई। पार्षद मुन्ना महतो, अनिल कुमार, दुर्गेश कुमार व अर्जुन पासवान घाट पर पहुंचे पीड़ित परिवार से मिले। बताया जाता है कि दियारा क्षेत्र के पुरानी पानापुर के मूल निवासी रवि रंजन राय दानापुर थाना क्षेत्र के बिस्कुट फैक्ट्री रोड में आदर्श कॉलोनी में सपरिवार रहते है। घर में मुस्कान की शादी की तैयारी चल रही थी। 19 अप्रैल को वैशाली के महुआ से बारात आने वाली थी। प्रतिमा स्नान के करने के दौरान देखते ही देखते नदी में डूब गयी। गंगा में पोती को डूबते देख दादी व बहन चिल्लाने लगी, जिस पर आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े पर प्रतिमा डूब गयी। उधर प्रतिमा को डूबने की खबर लगते ही मां अनिता देवी समेत अन्य परिजन चित्कार मारते हुए घाट पर पहुंचे। देखते ही देखते घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि गंगा में एक युवती की डूबने की सूचना मिली है। एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में लगी है. अब तक शव बरामद नहीं हुआ है।

Recent Post