AMIT LEKH

Post: बगहा के पेंटर मजदूर की चंडीगढ़ में संदिग्ध परिस्थिति में मौत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

बगहा के पेंटर मजदूर की चंडीगढ़ में संदिग्ध परिस्थिति में मौत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

धीरज पटवा पटखौली थाना क्षेत्र के नरवल बोरवल का रहने वाला था और विगत 10 र्षों से चंडीगढ़ में रहकर पेंटिंग का काम करता था

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा के मजदूर की चंडीगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है की 35 वर्षीय मजदूर धीरज पटवा पटखौली थाना क्षेत्र के नरवल बोरवल का रहने वाला था और विगत 10 वर्षों से चंडीगढ़ में रहकर पेंटिंग का काम करता था। संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। पटवा के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं लिहाजा परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पंचायत की मुखिया सकीना खातून ने पीड़ित परिवार को दिलासा देते हुए सरकार औऱ प्रशासन से मुआवजा और परिवार के मदद की मांग की है। मृतक के पिता का कहना है की उन्हें सूचना मिली है की उसके बेटे को किसी गाड़ी वाले ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई है और शव अब तक लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है की यह इतना गरीब परिवार है की शव लाने भी नहीं जा सकता है। ऐसे में पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए।

Recent Post