AMIT LEKH

Post: कक्षा चार एवं षष्टम के छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक वितरण किया

कक्षा चार एवं षष्टम के छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक वितरण किया

जिला परिषद् सदस्या अर्चना कुशवाहा ऒर विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्षा कुमुद देवी के द्वारा वर्ग 4 और वर्ग 6 के छात्र छात्राओं के बीच पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया

प्रतिनिधि
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विधालय लालपुर में जिला परिषद् सदस्या अर्चना कुशवाहा ऒर विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्षा कुमुद देवी के द्वारा वर्ग 4 और वर्ग 6 के छात्र छात्राओं के बीच पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।

वितरण समारोह में अर्चना कुशवाहा ने कहा कि पुस्तकें ज्ञान के अलावा अभ्यास और अभिव्यक्ति भी सिखाती है। प्रधानाध्यापक उमेश कुमार गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् पटना के द्वारा पूर्व में पुस्तक खरीदने के लिए राशि खाते में दी जाती थी। लेकिन इसका परिणाम सही नहीं आने की वजह से परिषद् ने सभी छात्र/छात्राओं को शॆक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए सीधे पुस्तक ही उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

इससे बच्चों के हाथों में पुस्तक रहेगी ऒर बच्चे उसका लाभ उठा सकेंगे। सरकार को इस पहल के लिए साधुवाद सभी शिक्षकों ऒर शिक्षा प्रेमियों ने दिया। पुस्तक वितरण समारोह में शिक्षक गण अमित कुमार, विभा कुमारी, अमितेश कुमार, द्रौपदी कुमारी, अमरजीत अमर, अशोक कुमार पासवान, रतन प्रसाद गुप्ता, समाजसेवी सुशील कुमार, अक्षय कुमार , किरण देवी, सोनी देवी, रिता देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post