AMIT LEKH

Post: महागठबंधन प्रत्याशी के डॉ राजेश कुमार कुशवाहा का चकिया में हुआ भव्य स्वागत

महागठबंधन प्रत्याशी के डॉ राजेश कुमार कुशवाहा का चकिया में हुआ भव्य स्वागत

विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :-

महागठबंधन प्रत्याशी के डॉ राजेश कुमार कुशवाहा का चकिया में हुआ भव्य स्वागत

न्यूज डेस्क मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय 

अमिट लेख 

मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। चकिया मे महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में डॉ राजेश कुमार कुशवाहा शनिवार को पार्टी का सिंबल लेकर पहुंचने पर महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। सर्वप्रथम बड़ी संख्या में चंपारण का प्रवेश द्वार मंगराही के पास उमड़े जनसैलाब ने फूल माला से स्वागत किया एवं प्रत्याशी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। वही प्रत्याशी के साथ कल्याणपुर विधायक सह जिलाध्यक्ष(राजद) का काफिला शहर के एन एच 28 स्थित जगी फर्नीचर हाउस पर पहुंचा जहां पर वीआईपी के जिला उपाध्यक्ष मनोज सहनी के नेतृत्व में फूल माला से स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में राजद नेता सुबोध यादव,सभापति पवन सराफ व उपसभापति सुभाष यादव एवं पूर्व जिला पार्षद अशोक यादव राजद प्रखंड अध्यक्ष  चकिया माधव मधुकर व मेहसी के शत्रुघ्न यादव तथा तेतरिया के गोपाल सहनी अलावा पूर्व उप प्रमुख इमाम हसन व प्रदेश महासचिव राजू सिंह के अलावा महागठबंधन के लखींद्र प्रसाद,डॉ विनय कुमार,सुरेश यादव,सुरेंद्र साह,राजकुमार सर्राफ, मनीष कुशवाहा,राजेंद्र कुशवाहा,चिंटू पंडित,मो तबरेज आलम, जीतन पासवान,सुदामा अंबेडकर,ललन चौहान व चंदन कुमार,अनुराग देव सहित अन्य शामिल थे ।

Recent Post