जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वीटीआर परिक्षेत्र को आगलगी के मामले में काफी संवेदनशील माना जाता है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। वीटीआर परिक्षेत्र को आगलगी के मामले में काफी संवेदनशील माना जाता है।वाल्मीकिनगर और इसका परिक्षेत्र आगलगी की घटना को लेकर काफी संवेदनशील है। चारो तरफ जंगल ही जंगल है। गनीमत है कि इस तरह की घटना के प्रति ग्रामीण काफी जागरूक होने के बावजूद, गत रात् हवाई अड्डे में लगी आग से ग्रामीण डर और सहम से गए हैं। इसलिए ग्रामीणों ने एक सुर में प्रशासन से वाल्मीकिनगर में दमकल स्टेशन की मांग की है। समाजसेवी अमित कुमार सिंह,कवलेश्वर शर्मा,जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष लड्डू शर्मा ने वाल्मीकिनगर में दमकल स्टेशन की मांग करते हुए बताया कि वाल्मीकिनगर से 40 किलोमीटर दूर से वाल्मीकिनगर परिक्षेत्रों की आग बुझाने में लगने वाले समय मे आगलगी पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सकता है। इसके भौगोलिकता में संवेदनशीलता भरी हुई है। बतादें की जंगलों से घिरे गांवों और दुर्गम क्षेत्र, चंपापुर, गोरार, मलकौली, धुरवाटांड़, कंघुसरी, दरुआबारी, सोहरिया, ठाढ़ी, कैलास नगर आदि क्षेत्रो तक बगहा से समय पर सहायता उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है। इसलिए इन बड़े क्षेत्रो के लिए वाल्मीकिनगर में दमकल स्टेशन की प्राथमिकता बढ़ गई है।