जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
जमीनी विवाद पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा समझौता के बाद भी फरिकेन मानने को तैयार नही है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के डरपरखा वार्ड-25 में सोमवार को बांस काटने के विवाद में मामूली रूप से मारपीट की घटना, देर रात मारपीट व लूटपाट में तब्दील हो गया। लूटपाट व मारपीट के दौरान गृहस्वामी के चीत्कार पर आस-पड़ोस के ग्रामीणों को देख सभी बदमाश लोग भाग गए। गृहस्वामी के द्वारा घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाने को दी गई। जिसके के बाद एएसआई निधि गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। पीड़िता बिंदा देवी ने बताया कि सोमवार की दिन में मेरे फरिकेन अरुण नोनिया से विवादित जमीन में बांस काटने के दौरान लड़ाई- झगड़ा हुई थी। जिसके बाद आक्रोशित फरिकेन देर रात्रि 10 अज्ञात बदमाशों के साथ मिलकर अवैध हथियार के बल पर जान मारने के नियत से जमकर मारपीट किया और बक्शा, पेटी तोड़कर नगद, आभूषण लूट लिया और टीन शेड क्षतिग्रस्त कर अनाज को भी जमीन पर फेंक दिया। वार्ड के आक्रोशित ग्रामीणों का कहना कि अरुण नोनिया पीड़ित महिला व उनके परिजनों को बराबर तंग करते है। मामूली विवाद के बाद बदमाशों के साथ वार्ड में घुसकर मारपीट व लूटपाट की गई है। जमीनी विवाद पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा समझौता के बाद भी फरिकेन मानने को तैयार नही है। पुलिस अवर निरीक्षक निधि गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की गई है। दोनों पक्षों को लिखित आवेदन देने को कहा गया है। आवदेन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।