जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
लतौना दक्षिण टोला कसहा वार्ड नंबर 4 में मंगलवार की दोपहर बिजली करंट की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय नबालिग जख्मी हो गया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत लतौना दक्षिण टोला कसहा वार्ड नंबर 4 में मंगलवार की दोपहर बिजली करंट की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय नबालिग जख्मी हो गया।
परिजनों के द्वारा आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी बालक की पहचान थाना क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत के कसहा वार्ड नंबर 4 निवासी राहुल कुमार के 7 वर्षीय नबालिग पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया घर के बाहर चापाकल में पानी का मोटर लगा हुआ है। अभिषेक स्कूल से घर आने के साथ चापाकल पर पर हाथ पैर धोने गया, उसी दौरान बिजली तार के स्पर्श में आने से हादसे का शिकार हो गया। जिससे अभिषेक को बिजली का झटका लगा, और लगते ही जख्मी हो गया।