AMIT LEKH

Post: ईद उल फितर पर्व को लेकर थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आहूत

ईद उल फितर पर्व को लेकर थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आहूत

थानाध्यक्ष ने कहा कि आगामी होने वाले पर्व को लेकर हम लोगों को एकजुट होकर सहयोग करना है

जब तक प्रशासन को समाज के लोग सहयोग नहीं करेंगे तो सफलता नहीं मिल पाएगा

सरोज कुमार

– अमिट लेख

किसनपुर, (सुपौल)। प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना परिसर में रविवार को ईद उल फितर पर्व को लेकर एक बैठक थाना अध्यक्ष महबूब आलम के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने अपने अपने बातें रखी।  बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष ने कहा कि आगामी होने वाले पर्व को लेकर हम लोगों को एकजुट होकर सहयोग करना है। जिसमें किसी भी प्रकार का कोई परेशानी ना हो इसके लिए हम लोग तो तत्पर है ही साथ ही साथ आप लोगों को भी सहयोग करने का जरूरी है। जब तक प्रशासन को समाज के लोग सहयोग नहीं करेंगे तो सफलता नहीं मिल पाएगा। इसलिए जैसे आप लोग पूर्व से ही प्रशासन को सहयोग करते आए हैं।

उसी तरह इस पर्व में भी एक भाईचारे के साथ साथ सहयोग का भी अपेक्षा है उन्होंने कहा कि इस पर्व में किसी भी प्रकार के उपद्रव बरतने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आप लोगों को किसी भी प्रकार का कोई सूचना मिलता है तो तुरंत हम लोगों को दें हम लोग हमेशा से तैयार रहते हैं वही स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा कि किशनपुर में आज तक चाहे हिंदू का पर्व हो या मुस्लिम का पर्व किसी भी पर्व में कभी भी अप्रिय घटना नहीं घटी है। और आगे भी हम लोग किसी भी प्रकार का कोई घटना नहीं घटने देंगे लोगों ने कहा कि हम लोग हमेशा से एक दूसरे के सहयोग करते आए हैं और गंगा जमुनी तहजीब को मानने वाले लोग हैं। हम लोग चाहे हिंदू हो या मुस्लिम सब एक भाईचारे के तरह रहते आए हैं। और आगे भी करते रहेंगे इसलिए प्रशासन को किसी भी प्रकार के संदेह नहीं रखना चाहिए हालांकि प्रशासन को भी मुस्तैद रहने की जरूरत है इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मो.हसनैन नोमानी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, मो. नईमउद्दीन, रमेश ठाकुर, मुखिया उमेश पासवान, बौरहा पंचायत सरपंच प्रवीण राम सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Recent Post