AMIT LEKH

Post: नेपाल : पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने विवादित सुस्ता का भ्रमण किया

नेपाल : पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने विवादित सुस्ता का भ्रमण किया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

सुस्ता समेत गजेंद्र मोक्षधाम और वाल्मीकि आश्रम विकास की जानकारी ली

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। इंडो नेपाल सीमाई क्षेत्र विवादित सुस्ता का नेकपा ( एमाले ) अध्यक्ष व नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक दिवसीय दौरा किया।

फोटो : नसीम खान “क्या”

दौरे के दौरान गंडक नदी के ऊपर बन रहा सस्पेंशन ब्रिज, सुस्ता और गण्डरिया सकरदीन्ही के बीच लम्बाई 1415 मीटर और चौड़ाई 5 फिट झूले पूल का अवलोकन किया और अधूरे कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बतादें श्री ओली नवलपरासी में नौवें पार्टी जिला अधिवेशन के उद्घाटन के बाद इंडो नेपाल के विवादित क्षेत्र सुस्ता का दौरा किया। उन्होंने सुस्ता के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया। सूत्रों की माने तो त्रिवेणी स्थित गजेंद्र मोक्षधाम और वाल्मीकि आश्रम के विकास के लिए भी प्रयास की बातें कही । विवादित सुस्ता के स्वास्थ, शिक्षा, बिजली नदी के कटाव, सीमाई विवाद के निपटारे लालपुर्जा, नागरिकता आदि जैसे मसलों को लेकर लोगों से मिलकर जानकारी ली। बतातें चलें कि सुस्ता क्षेत्र भारत नेपाल के बीच विवादित क्षेत्र है। ऐसे में नेपाल माओवादी राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री का विवादित सुस्ता में दौरा करना एक नई राजनीति दिशा के तरफ इशारा कर रही है।

Recent Post