![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंद्रजीत ने आवेदन में बताया है कि तेजधार हथियार बखुआ और लोहे की छड़ से वार कर सर फोड़ दिया
नन्दलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (प. चम्पारण)। थाना क्षेत्र के शिवनाहा निवासी इंद्रजीत साह ने 5 लोगों पर पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट और पैसे लूटने का आरोप लगाते हुए थाना में केस दर्ज कराया है। इन्द्रजीत साह ने दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि मेरे नास्ते की दुकान में पुरानी दुश्मनी को ले शिवपूजन तुरहा, कृष्णा तुरहा, अखिलेश तुरहा और चंदन तुरहा आ धमके और मुझे अंदर से बाहर खींचकर निकाल लिया और मार पिटाई की। इंद्रजीत ने आगे बताया कि तेजधार हथियार बखुआ और लोहे की छड़ से वार कर सर फोड़ दिया। जब मैं किसी तरह जान बचाकर दुकान के अंदर भागा तो ये लोग मेरा पीछा करते हुए दुकान में घुसकर मेरे गल्ले से 3 हज़ार 6 सौ रुपये निकाल लिए। हल्लागुल्ला सुनकर कुछ लोग आ पहुंचे तो ये लोग वहां से जाते हुए मुझे धमकी देते गए। थानाध्यक्ष विजय राव ने बताया कि मामले की जांचपड़ताल की जा रही है दोषी पाया जाने पर अग्रतर कार्यवाई की जाएगी।