![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक, धिरैन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह आमंत्रित थे
हरनाटांड के प्रसिद्ध चिकित्साक डा० कृष्णामोहन राय, डॉ० ब्रजकिशोर काजी एवं अन्य चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
थारू कल्याण महासभा के अध्यक्ष दीप नारायण पटवारी और अन्य गणमान्य प्रतिनिधि ने भी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
हमारे प्रतिनिधि की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
हरनाटांड, (जगमोहन काजी)। बगहा 2 प्रखंड के अन्तर्गत थरूहट की राजधानी हरनाटांड में वृहत मंच का आयोजन दसवीं, ईन्टर, अव्वल नंबर लाने वाले, सरकारी नौकरी में चयनित होनेवाले छात्र-छात्राओं को मंच के माध्यम से पुरस्कृत किया गया।
इस सम्मान समारोह का संचालन मुख्य अध्यक्ष प्रकाश नारायण, सचिव पंकज, और अन्य शिक्षकगण द्वारा किया गया। सम्मान समारोह में हरनाटांड के सभी प्राईवेट कोचिंग के शिक्षकों द्वारा छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। बताते चले की प्रत्येक कोचिंग से दो छात्र/छात्राओं को चयनित किया गया था।
कोचिंग में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करनेवाले मेधावी छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया था, जिसमें ब्राईट कोचिंग के छात्र योगेन्द्र कुमार, छात्रा निशा कुमारी, साईनिग कोचिंग के छात्र रौशन कुमार जो कि हरनाटांड हाई स्कूल टॉपर है, छात्रा प्रिया कुमारी, ब्रिलिएन्ट कोचिंग के छात्र नितेश कुमार, छात्रा मुन्नी कुमारी, सक्सेस प्वाइंट के सुशांत कुमार, पैराडाइज़ क्लासेज छात्र पुनिल कुमार एवं छात्रा प्रिती कुमारी, एम्बिशन कोचिंग से धनंजय कुमार, छात्रा संजना कुमारी, मोमेन्ट्स क्लासेस के तेज़स्वी कुमार और छात्रा गुंजन कुमारी, ईंटर में छात्रा सबिता कुमारी, संजना कुमारी, ब्राईट कोचिंग आर्ट्स के छात्र प्रेम कुमार, संध्या कुमारी और लक्ष्य कोचिंग के छात्र-छात्रायें जिन्होंने सरकारी नौकरी में सफलता हासिल किया है उनको भी सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है की वैसे छात्र-छात्रायें जो सरकारी नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं, उनके परिवार को अमंत्रित करके सम्मानित किया गया। आयोजनकर्ताओं ने इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य निचले कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का धयान आकृष्ट कराते हुये उनके मनोबल को बढ़ाना है ताकि हमारे नौनिहाल और अधिक लगन से पढाई करे, साथ ही उन सभी छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई करना है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम मेधा सूची में दर्ज़ कराया है अथवा सरकारी नौकारियां हासिल कर थरूहट क्षेत्र का नाम रौशन किया है।