AMIT LEKH

Post: प्रदेश रह रहे पति से फोन पर विवाद के बाद महिला ने खायी जहर, मौत

प्रदेश रह रहे पति से फोन पर विवाद के बाद महिला ने खायी जहर, मौत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जदिया थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 10 में प्रदेश रह रहे पति से फोन पर विवाद के बाद महिला ने जहर खा लिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो डेस्क)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 10 में प्रदेश रह रहे पति से फोन पर विवाद के बाद महिला ने जहर खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

फोटो : संतोष कुमार

ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ.उमेश कुमार मंडल ने महिला की स्थिति नाजुक देखर उन्हें बेहतर इलाज के रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतका जदिया वार्ड नंबर 10 निवासी अजय कुमार साह की 28 वर्षीय पत्नी माधुरी देवी है। घटना के संदर्भ में मृतका सास इंद्रादेवी ने बताया कि मुझे तीन पुत्र है तीनों अलग-अलग रहता है। जिसमें सबसे बड़ा अजय साह है। अजय साह की पहली शादी अररिया जिले के फारबिसगंज थोलबज्जा में हुई थी जिसमें उनकी पहली पत्नी उन्हें छोड़कर दूसरी शादी कर ली। जिसके बाद अजय ने दूसरी शादी मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत रहटा गांव में माधुरी उम्र 28 वर्ष के साथ विवाह किया था। पति पत्नी और दो बच्चों में बेटा एक साल व बेटी ढाई साल के साथ अलग रहते थे। मंगलवार की सुबह आंध्रप्रदेश के किसी कम्पनी में कार्यरत पति अजय का फोन मृतिका पत्नी माधुरी के मोबाइल पर आया और बातचीत के दौरान पति पत्नी में विवाद हुआ। विवाद के कुछ देर बाद माधुरी ने घर पर रखा जहर खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से रेफर होने के बाद रास्ते में कुछ दूरी पर ही उसकी मौत हो गई। इधर,थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। घटनास्थल पर पुलिस जा रही है। फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post