जिला ब्यूरो संतोष कुमार कि रिपोर्ट :
मौके पर टेनेट डॉक्टर पासवान के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो डेस्क)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र पिपरा-त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर भूड़ा गांव के समीप सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होने की वजह से दुर्घनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार तीन महिला सहित पांच लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर टेनेट डॉक्टर पासवान के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घायलों में सुपौल जिले के विधापुरी मुहल्ला निवासी सविता देवी उम्र 60 वर्ष, उनकी बेटी ऋतु देवी उम्र 40 वर्ष नातिन रिमी कुमारी उम्र 16 वर्ष नाती आयुष कुमार उम्र 15 वर्ष, एवं पीयूष कुमार उम्र 10 वर्ष शामिल है। बताया जाता है कि सभी घायल एक ही परिवार के हैं। सुपौल जिले के पंचायत मलहद टोला डभारी से जदिया थाना के राजेश्वरी गांव अपने दामाद के घर ऑटो रिजर्व कर मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रही थी। भूड़ा गांव के समीप सड़क पर पड़े पत्थर की वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को ऑटो से निकाला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो की रफ्तार काफी तेज थी। जिस वजह से चालक ने संतुलन खो दिया ऑटो सड़क किनारे पलटी मार दी।